लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को मथुरा, कैराना और दादरी के संबंध में अपनी श्विशेष रिपोर्टश् भेज दी है। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल को मथुरा, कैराना और दादरी पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा प्रेषित रिपोर्ट पर 29 जून, 2016 को प्राप्त हुई थी, जिसका अध्ययन कर राज्यपाल ने नौ जुलाई, 2016 को अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति के संज्ञानार्थ प्रेषित की है। राज्यपाल को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बताया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे एवं अतिक्रमण को लेकर उनके सुझाव पर कार्यवाही की जा रही है। मुख्य सचिव के माध्यम से सभी मण्डलायुक्तों को पत्र भेजकर जानकारी मांगी गयी है कि सरकारी जमीनों पर कब से और कितने अवैध कब्जे हुए हैं। साथ ही उस जमीन की मौजूदा मालियत क्या है। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को यह भी बताया कि सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के संबंध में किस प्रकार कार्यवाही की जायेगी, इस संबंध में भी मण्डलायुक्तों से जानकारी मांगी गयी है।