वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयुष्मान योजना को लांच किया गया है। इससे प्रदेश की 6 करोड़ जनता लाभान्वित होगी। सरकार ने गरीबों को छत मुहैया कराने का संकल्प लिया हे। प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए उनका स्किल डेवलपमेंट किया जा रहा है।
इस मौके पर योगी ने अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि मैं आह्वान करता हूं कि प्रदेश की जनता खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया के सपने के साथ खुद को जोड़े। उन्होंने पुलिस व पीएसी के जवानों को भी नमन किया और कहा कि जवानों के परिवार के सहयोग व सम्मान के लिए राज्य सरकार हमेशा मददगार साबित होगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal