इलाहाबादः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा राम मंदिर को लेकर दिए गए बयान पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने केशव प्रसाद मौर्य को उनके इस बयान के लिए बीमार बताया है। 
प्रमोद तिवारी ने मौर्य और बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आते ही इन लोगों को मंदिरायटिस नाम की बीमारी हो जाती है। चुनाव के वक्त दिए गए बयान राजनीतिक लिहाज से प्रेरित होते हैं। ऐसे बयान जब देश में चुनाव नजदीक हो तो उन्हें प्रभावित करने के लिए दिए जाते हैं।
ज्ञात हो कि केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि राज्यसभा में बहुमत होता तो अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विधेयक पास कराकर राम मंदिर का निर्माण प्रशस्त कर देते। फिलहाल बीजेपी के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है, इसलिए यह संभव नहीं है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal