Monday , December 30 2024

राहुल गांधी और प्रफुल्ल पटेल उना जाकर दलितों से मिले

gandgiउना| कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को गुजरात के उना तहसील में सामठयाली गांव मे दलित परिवार से मुलाकात की | राहुल ने करीब 30 मिनट तक परिवार के साथ चर्चा करके घटना की पूरी जानकारी ली | उन्होंने यहाँ पर पीड़ित परिवार के साथ चाय भी पी | राहुल गांधी ने पीड़ित के बदन पर हुए घाव भी देखे |  कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा भी की। सामठयाली में दलित पीड़ित से मुलाकात के समय राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार के बुज़ुर्ग आदमी के पैर छुए | उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की| राहुल गांधी ऊना से सीधे राजकोट अस्पताल में भर्ती पीडितो से मिलने पहुंचे| गुरूवार को सुबह एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल भी उना पहुँचें और दलित परिवार से मिलकर उनके संवेदना प्रकट की| प्रफुल्ल पटेल ने पीड़ित परिवार को ऍनसीपी की ओर से 2 लाख रूपये की सहायता देने की घोषणा की| पीड़ित परिवार से मिलने पहुचे ऍनसीपी के प्रफुल्ल पटेल ने इस घटना को दु:खद बताया है। उन्होंने बताया कि हम यहाँ राजनीति करने नहीं बल्कि पीड़ित दलितों को सांत्वना देने आये है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com