मुंबई। एक्ट्रेस कंगना रनोट जल्द ही रितेश बत्रा की नई फिल्म में नजर आएंगी। खबर है कि डायरेक्टर रितेश बत्रा अपनी नई फिल्म के लिए कंगना को साइन करने वाले हैं। रितेश की यह फिल्म एक लव स्टोरी पर आधारित है। कंगना इससे पहले बॉलीवुड को क्वीन और तनु वेड्स मनु जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं।
सूत्रों के अनुसार कंगना रनोट को रितेश बत्रा की इस फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है। फिल्म में इरफान खान को भी लिए जाने की चर्चा थी, लेकिन उन्होंने इससे इनकार करके इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। इरफान ने कहा कि अभी तक उनके पास ऐसा कोई ऑफर नहीं आया है, ऑफर आने पर विचार करेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal