तनेजा: नजदीकी गांव उदेकरन स्थित निजी नर्सिंग कालेज की लाइब्रेरियन अपनी सहेली के साथ स्कूटरी पर सवार होकर जा रही थी कि कोटकपूरा रोड से फिरोजपुर मोड़ पर तेज रफ्तार ट्राले की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गांव उदेकरन स्थित सेंट सहारा कालेज ऑफ नॄसग में बतौर लाइब्रेरियन सेवाएं दे रही गांव खोखर निवासी हरदीप कौर अपनी सहेली सुखप्रीत कौर के साथ स्कूटरी (पी.बी. 30 एम 3328) से गांव उदेकरन से शहर की ओर आ रही थी। स्कूटरी को सुखप्रीत कौर चला रही थी कि इस दौरान स्थानीय कालेज के नजदीक फिरोजपुर मोड़ पर कोटकपूरा से श्री मुक्तसर साहिब की ओर आ रहे तेज रफ्तार ट्राले (आरजे 07 6487) ने स्कूटरी को पीछे से टक्कर मारकर अपनी चपेट में ले लिया।
इस दौरान सुखप्रीत कौर का एक ओर गिरने से बचाव हो गया, जबकि हरदीप कौर बुरी तरह ट्राले की चपेट में आ गई व काफी दूर तक ट्राला उसे घसीटता ले गया, जिससे हरदीप कौर की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मृतक के शारीरिक अंग बुरी तरह कुचले गए। इस दौरान पहुंची थाना सिटी पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की जांच कर रहे थाना सिटी ए.एस.आई. किशोर चंद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है। ट्राला चालक मौके से फरार हो गया।