मुंबई। अपनी रेप वाली टिप्पणी को लेकर विवादों में रहे सलमान खान लगातार दूसरी बार महिला आयोग के सामने पेश नहीं हुए। गुरुवार को भी जब सलमान आयोग के सामने पेश नहीं हुए तब महाराष्ट्र महिला आयोग ने उन्हें तीसरा सम्मन भेजा। महिला आयोग की तरफ से यह अंतिम सम्मन भेजा गया है। सलमान खान को इस मामले में 14 जुलाई को पेश होने का अंतिम मौका दिया गया है। अगर इस मौके पर भी सलमान पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ एफआईआर या पुलिस कम्पलेंट दर्ज करवाई जा सकती है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal