पूर्वी दिल्ली में रेलवे ट्रेक पर विडियो लेते वक्त दो स्टूडेंट्स की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों मयूर विहार में रहते हैं और सोमवार को रोजाना की तरह वह स्कूल के लिए निकले थे। हालांकि, इस मामले में अभी परिवार के लोग कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। स्टंट का वीडियो प्रोफेशनल कैमरामैन शूट कर रहा था।
सपा के ‘सुप्रीमो’ बने अखिलेश जल्द ही लेंगे ये बड़े फैसले
 
 
फिल्मी अंदाज में ट्रैक पार करना चाहते थे स्टूडेंट्स…
– पुलिस के मुताबिक, सात स्टूडेंट्स रेलवे ट्रेक पर सेल्फी और फोटो लेने के लिए गए थे।
– घटना शनिवार देर शाम 4:30 बजे की है। स्टंट का वीडियो प्रोफेशनल कैमरामैन शूट कर रहा था।
– इस हादसे में दो स्टूडेंट्स सुमन ( 15) और यश (17) की मौत हो गई।
– क्राइम एंड रेलवे के डीसीपी परवेज अहमद ने बताया कि अक्षरधाम रेलवे ट्रैक पर हादसे के बाद छात्रों के पांच दोस्त और वीडियोग्राफी कर रहे शख्स की हालत खराब हो गई। सभी जोर- जोर से रोने-चीखने लगे। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे रेलवे के कर्मचारी ने पुलिस कंट्रोलरूम को सूचना दी। पुलिस ने सभी छात्रों के मोबाइल और कैमरे जब्त कर लिए हैं।
फिल्मी अंदाज में ट्रैक पार करना चाहते थे स्टूडेंट्स
– डीसीपी अहमद ने बताया- “पुलिस वीडियो कैमरा जब्त कर उसके साथियों से पूछताछ कर रही है। यह साफ नहीं हो पाया है कि दोनों स्टूडेंट्स की मौत किस ट्रेन से हुई है?”
– “इनसे पूछताछ से पता चला कि सातों स्टूडेंट्स पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार के एक स्कूल में पढ़ते थे और सोशल साइटों पर डालने के लिए वीडियो बनाने रेलवे ट्रैक पर आए थे।”
– “प्लान के मुताबिक चलती ट्रेन के सामने से दोनों स्टूडेंट्स के कूदने का हैरतअंगेज वीडियो बनाया जाना था।”
– “शायद आनंद विहार से नई दिल्ली की ओर जा रही ट्रेन की स्पीड का अंदाजा ये स्टूडेंट्स नहीं लगा सके और हादसे का शिकार हो गए।”
पहले भी कर चुके हैं खतरनाक स्टंट
– वीडियो बनाने के लिए 1300 रुपए में वीडियो कैमरा और प्रोफेशनल कैमरामैन भी हायर किया था।
– मृत छात्रों के साथी ने दैनिक भास्कर को बताया कि कमाई के लिए स्टंट वीडियो बनाकर सोशल साइट यू-ट्यूब पर डालने का प्लान था। इसके लिए और भी स्टूडेंट्स को स्टंट का हिस्सा बनने के लिए ऑफर दिया था। सूत्रों के मुताबिक ये छात्र पहले भी खतरनाक स्टंट कर चुके हैं।
 Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
				 
			 
		
		 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					