कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की शाम एक तेज रफ्तार कार अनियत्रिंत होकर पलट गईं जिसमें सवार छह लोगों की मौत हो गयी और चार गंभीर बताये जा रहे हैं।घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हैं। तो वहीं शवों की शिनाख्त कर पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षण आमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामला करीब साढ़े चार बजे का है। मैनपुरी जिला के दरीबा मोहल्ले के दो परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए कानपुर बिल्हौर जा रहे थे। उनकी कार कन्नौज आगरा एक्सप्रेस-वे पर पहुंची ही थी कि अनियत्रिंत होकर पलट गई।
हादसा इतना दर्दनाक था कि उसमें सवार युवक तादर उनका बेटा इरशाद, सादाब, आहाद, महिला आंजुम। आरिफ की बेटी अक्कशा, व बेटे अजमां की मौके पर ही पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि आरिफ उर्फ़ गुड्डू (35) पुत्र निजामुद्दीन, इनकी पत्नी तबसुम (33), पुत्री महक (8) व जुविया (16) जख्मी हो गए।
कार में फंसे लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे। वहीं इस घटना को देखकर स्थानीय लोगों के रौंगटे खड़े हुए है। राहगीरों ने मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दी। मौके पर उपजिलाधिकारी राजेश यादव, तहसीलदार आरके राजवंशी मौके पर पहुंचे। लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन में निकाल और पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। थानेदार ने बताया कि हादसा बहुत भीषण था |
कार को रोड से हटाने के लिए क्रेन बुलवायी गई हैं। साथ ही सभी शवों को पोस्टमार्टम भेज घटना के बारे में परिवार को जानकारी दे दी गई है। एक ही परिवार के छह लोगों की मौत की खबर सुनते ही शादी वाले घर में मातम पसर गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal