राजधानी में रविवार तड़के गोमतीनगर हाइवे पर इनोवा और कंटेनर में भिड़ंत हो गई। दर्दनाक हादसे में इनोवा में सवार डॉक्टर समेत ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मुहम्मदाबाद से आया परिवार दीपावली व छठ पूजन की खरीदारी कर वापस लौट रहा था। उसी दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
ये है पूरा मामला
मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इकाना स्टेडियम के पास का है। बताया जा रहा है कि दीपावली व छठ पूजन की खरीदारी करने के लिए मुहम्मदाबाद से शनिवार को डाॅॅ. प्रसाद अपनी पत्नी श्वेता व छोटे बेटे अरनो के साथ यहां आए थे। उधर, बड़ा बेटा आर्यमन कोटा से लखनऊ पहुंचा। परिवार एक साथ खरीदारी कर रविवार को भोर में चार बजे चार पहिया वाहन से मुहम्मदाबाद के लिए निकला। जब वाहन इनोवा UP65AR 9007 गोमती नगर हाइवे पर चढ़ा उसी दौरान फैजाबाद रोड की तरफ से शहीद पथ होते हुए कानपुर रोड जा रहा कंटेनर NL01K8919 के इकाना स्टेडियम के पास पहुंचे ही चालक को झपकी आ गई।
बेकाबू कंटेनर इनोवा के अगले हिस्से पर चढ़ गया। हादसे में डाॅ.निरंजन प्रसाद व चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पत्नी, छोटा बेटा और बड़ा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे में इनोवा सवार राहगीरों को गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इकाना स्टेडियम के सामने पहुंचते ही कंटेनर ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिसके चलते दर्दनाक हादसा हो गया। हादसाग्रस्त इनोवा बनारस के रहने वाले नीशा रॉय की बताई जा रही है।