राजधानी लखनऊ में सीबीआई ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से भिड़ंत हो गई। जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि मोदी सरकार में अधिकारी डरे हुए हैं।
आपको बता दें कि सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को हटाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता देश भर में सीबीआई दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि सीबीआई निदेशक राफेल घोटाले की जांच करने के लिए कागजात इकट्ठा कर रहे थे इसलिए उन्हें हटा दिया गया। ये पूरी तरह असंवैधानिक है।