हॉलीवुड एक्ट्रेस सिएना मिलर की फिल्म ‘लिव बाई नाइट’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म के लिए उन्होंने को-स्टार बेन एफ्लेक के साथ लगातार 9 घंटों तक लव-मेकिंग सीन्स शूट किए थे। इसका एक्सपीरियंस उन्होंने एक पॉपुलर वेबसाइट के साथ शेयर किया। सिएना ने बताया कि कैसे शूटिंग के दौरान वे अपने आंसू नहीं रोक पाई थीं।

अभी:अभी: मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, भागकर जाइए पेट्रोल पंप
बेन एफ्लेक लीड एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म ‘लिव बाई नाइट’ के डायरेक्टर भी हैं। सिएना उन्हें अपने भाई जैसा मानती हैं। शूटिंग एक्सपीरियंस शेयर करते हुए उन्होंने बताया, “बेन और मेरा रिश्ता भाई-बहन जैसा है। इसी वजह से शूटिंग में ज्यादा Awkward फील नहीं हुआ। बस हंसते-हंसते शूट खत्म किया। वह बहुत प्रोफेशनल है, लेकिन मैं नहीं हूं।
मां बनने वाली हैं लिजा हेडन , वेबी बंप की फोटो शेयर
उस सीन का माहौल ही वैसा था। स्क्रिप्ट के हिसाब से हमें कार से लेकर बार तक… हर जगह सिर्फ लव-मेकिंग सीन्स करना था। पूरे दिन सिर्फ लव मेकिंग सीन्स! मैंने उससे पूछा, ओके, यह कैसे होगा? जब शूटिंग के 9 घंटे बीते, तब तक मैं अंदर तक हिल चुकी थी और आंखों से लगातार आंसू बह रहे थे। मैं आपको बता नहीं सकती कैसा महसूस कर रही थी। बावजूद इसके मुझे खुश रहना था, हंसना था।”
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal