Friday , January 3 2025

आजम खां पर लगे ‘घोटाले’ के आरोपों की होगी जांच


लखनऊ। समाजवादी पार्टी के फायरब्रांड नेता आज़म खां पर लगे करोड़ों के घोटाले की जांच होगी। यूपी के पूर्व मंत्री आज़म खां पर वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर कब्ज़ा करने के गंभीर आरोप लगे हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि वक्फ बोर्ड जमीन घोटाले मामले में आजम पर लगे आरोपों की जांच होगी। शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे सादिक ने आज़म पर करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया है। वहीं आज़म खां अपने ऊपर लग रहे इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं।

मौलाना कल्बे सादिक के मुताबिक वक्फ बोर्ड की ज़मीनों और संपत्तियों को बेचा गया। उससे मिले पैसे को आज़म खां ने अपने स्कूल और यूनिवर्सिटी में लगा दिया है। गौरतलब है कि अखिलेश यादव सरकार में आज़म खां वक्फ मंत्री थे। आरोप है कि आज़म खां ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए वक्फ बोर्ड की जमीन पर रह रहे लोगों से कॉलोनी खाली करायी थी।

साथ ही कहा जा रहा है कि उन्होंने ज़मीन अपने रामपुर पब्लिक स्कूल को दे दी। इतना ही नहीं उन पर अपनी मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में भराव के लिए कब्रिस्तान से मिट्टी खुदवाने का भी आरोप है।

शिकायतों की जांच करने के लिए केंद्रीय वक्फ बोर्ड के सदस्य रामपुर पहुंचे, उऩके मुताबिक भी अवैध कब्ज़े की बात सामने आ रही है। इस पर आज़म खान का कहना है कि वो बड़ी से बड़ी जांच के लिए तैयार है। आज़म खान पर लगे आरोप बेहद गंभीर हैं, हालांकि  सरकार ने उनपर लगे आरोपों की जांच के आदेश दे दिए हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com