नई दिल्ली। दिल्ली के वसंतकुंज में सड़क के गड्ढे में गिरने से हुई एक शख्स की मौत के लिए परिजनों द्वारा सरकार को जिम्मेदार ठहराने के बाद केजरीवाल सरकार और दिल्ली पुलिस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
दिल्ली के लोक निर्माण विभाग मंत्री सतेंद्र जैन ने सोमवार को सड़क के गड्ढे ठीक न करने देने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने लोगों से पैसे मांगने का धंधा बना लिया है। पुलिस सड़कों के गड्ढों की मरम्मत करने में रुकावट डालती है। ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली पुलिस उनकी गाड़ियां जब्त कर रही है और काम नहीं करने दिया जा रहा है। वहीं दिल्ली पुलिस ने आप के दावे को खारिज करते हुए कहा कि छोटे-छोटे मेंटेनेंस के लिए पीडब्ल्यूडी को किसी परमिशन की जरूरत नहीं होती है। दरअसल दिल्ली में 30 हजार सड़कों में 1260 किमी सड़क पीडब्ल्यूडी के पास है। बाकी डीडीए और एमसीडी के अधीन आती हैं। फिलहाल सड़को के गड्ढे बाइक चालकों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन गए हैं । वहीं इस मसले पर आप प्रवक्ता दिलीप पांडेय ने कहा कि ‘उस शख्स की मौत गड्ढे में फंसने से नहीं हुई बल्कि ट्रक के ऊपर चढ़ जाने से हुई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal