नई दिल्ली । भाजपा ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर पलटवार करते हुए कहा है कि ‘मायावती समाज में विघटन की राजनीति कर रही हैं।’ भाजपा प्रवक्ता अनिल बलूनी ने भाजपा व केन्द्र सरकार पर मायावती के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘‘हिन्दुस्थान समाचार’ से कहा कि ‘ उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव नजदीक है इसलिये वह भाजपा पर निराधार आरोप लगा रहीं हैं। उन्हें पहले ये बताना चाहिये कि मुख्यमंत्री रहते उन्होंने जनता से किये कितने वायदों को पूरा किया।’’
मायावती ने रविवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अब तक कोई वायदा पूरा नहीं किया । युवा बेरोजगार हैं । गोरक्षा के नाम पर देश में मुस्लिमों व दलितों का तथा आतंकवाद के नाम पर मुस्लिमों का उत्पीड़न हो रहा है।
मायावती के इन आरोपों का जवाब देते हुए अनिल बलूनी ने कहा कि भाजपा ने देश की जनता से जो वायदे किए हैं उनको पूरा करने के लिए वह दृढ़ संकल्प है। केंद्र सरकार अपने सभी वायदे पूरा करेगी। बलूनी ने मायावती से जानना चाहा कि मुख्यमंत्री रहते उन्होंने जनता के साथ किए कितने वायदों को पूरा किया । उन्होंने कहा कि ‘मायावती विघटन की राजनीति करती हैं। जबकि भाजपा सभी वर्गों, जातियों व धर्मों का सम्मान करती है ।’ भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मायावती को केन्द्र सरकार पर आरोप लगाने से पहले यह बताना चाहिए कि मुख्यमंत्री पद पर रहते उन्होंने जनता के लिए क्या किया।