नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अपनी कैबिनेट में 19 नए मंत्रियों को शामिल किया। पर्यावरण राज्य मंत्री प्रकाश जावडेकर को प्रमोशन दिया गया है। वहीं शपथ ग्रहण समारोह में तीन मंत्रियों ने अंग्रेजी में शपथ ली। जैसा कि कहा जा रहा था कि 75 साल से ऊपर के नेताओं को मंत्री नहीं बनाया जाएगा। महाराष्ट्र से आने वाले आरपीआई नेता रामदास अठावले जब शपथ ले रहे थे तब वे अपना नाम पढ़ना ही भूल गए। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उन्हें एक नहीं बल्कि तीन बार टोका। इतना ही नहीं राष्ट्रपति के बोलने से पहले ही अठावले ने दो बार खुद ही लाइनें भी पढ़ दीं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal