Friday , September 20 2024

शिवसेना ने बेस्ट के बहाने जॉर्ज फर्नांडिस के समय के याद करते हुए उन्हें भी इसमें घसीट दिया है

 शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए मजदूर संगठनों के नेताओं पर करारा हमला बोला है. शिवसेना ने बेस्ट के बहाने जॉर्ज फर्नांडिस के समय के याद करते हुए उन्हें भी इसमें घसीट दिया है. इस दौरान शिवसेना ने महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को भी निशाने पर लिया. शिवसेना ने अपने मुखपत्र में कहा कि मजदूर नेताओं को मजदूरों की चिंता नहीं होती है, उन्हें सिर्फ अपनी फिक्र होती है.

शिवसेना ने अपने मुखपत्र में लिखा :

मजदूरों के पेट भूखे रहें तो भी चलेगा मगर मजदूर नेताओं के पेट भर-भरकर फूलने चाहिए. ऐसे नौटंकीबाज नेताओं में एक और नेता की संख्या बढ़ गई है. बारिश आते ही सड़क पर स्थित गटरों के ‘मैनहोल’ से पहले साथी जॉर्ज फर्नांडिस बाहर निकलते थे. ‘मैं आ गया हूं’ ऐसा कहते हुए भरी बरसात में म्यूनिसिपल मजदूरों की हड़ताल कराकर मुंबईकरों को परेशान करते थे. हालांकि कब शुरू करना है और कब खत्म करना है इसका खयाल जॉर्ज जैसे नेताओं को था. भाई श्रीपाद अमृत डांगे मुंबई के मिल मजदूरों के सबसे बड़े नेता थे. उन्होंने भी हड़ताल की, लेकिन टूटने तक नहीं ताना. क्योंकि रोजगार मारकर और घर पर हड़ताल का हल चलाकर नेतृत्व करनेवालों की जमात तब नहीं थी.

डॉ. दत्ता सामंत ने मिल मजदूरों को हड़ताल की खाई में धकेला और वापस लौटने की सारी रस्सियों को काटकर मजदूरों का नुकसान किया. ये हड़ताल आज भी जारी हैं, मगर मिल मजदूर खत्म हो गए. मिल मालिकों को जो चाहिए था वही कामगार नेताओं ने किया और मुंबई का मराठीपन खत्म कर दिया. 

आठ दिन पहले ‘बेस्ट’ की हड़ताल जिन्होंने की उन्हें फिर एक बार ‘बेस्ट’ मजदूरों का मिल मजदूर करना था. बचे-खुचे मराठी मजदूरों को नष्ट कर इसका पाप शिवसेना के सिर मढ़ने का काम पर्दे के पीछे कुछ लोग कर रहे थे. इसके लिए कट्टर शिवसेना विरोधी एक हो गए और एक राव को आगे कर मजदूरों को रंक करने की वो साजिश थी. ‘बेस्ट’ की आर्थिक अवस्था क्या है? और किसके कारण है? इस पर अब मुंह की डफली बजाई जा रही है. मगर इस धराशायी होती व्यवस्था को संभालकर मजदूरों का वेतन मिले और उनके चूल्हे न बुझें इसका इंतजाम ‘बेस्ट’ के घाटे में रहने के बावजूद शिवसेना ने ही किया.

मजदूरों से सच कहो. नेता पद की भूख मिटाने के लिए कहीं भी खुजलाते मत बैठो. हड़ताल मत करो, ऐसा अदालत का कहना था और रास्ता निकालेंगे यही हमारी भूमिका थी. मराठी मजदूरों की थाली में दो निवाले अधिक आनेवाले होंगे तो हमें खुशी ही है. लेकिन वो दो निवाला देते समय थाली के साथ पीढ़ा भी हमेशा के लिए साथ न जाए, इसे भी देखना हमारा काम था. 

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सहित अन्य कुछ मंडलियां हड़तालकर्मियों की मांगों में तेल डाल रही थीं. मजदूरों शिवसेना के नाम से हल्ला करो ऐसा कहा जा रहा था. ये सब करने की बजाय राज्य सरकार ने यदि हजार-पांच सौ करोड़ रुपए ‘बेस्ट’ को आधार देने के लिए दिया होता तो मजदूरों की ढेर सारी मांगें मंजूर हो गई होती. मुंबई से सालाना लाख-दो लाख करोड़ दिल्ली की तिजोरी में जाते ही हैं न? मुंबई को इस तरह खसोटते ही हो न. फिर ऐसे मौके पर 100-500 हजार करोड़ रुपए भले ही अनुदान के रूप में देने में आपत्ति क्या थी? मजदूरों का सात-आठ हजार की वेतन वृद्धि होने की गप हांककर नेताओं ने हड़ताल पीछे ले लिया. इसमें सच क्या है और झूठ क्या है, यह अगले वेतन के दिन ही समझ में आ जाएगा. इसे हम आज ही कह रहे हैं.

हड़ताल में शामिल एक भी मजदूर की नौकरी नहीं जाएगी, ऐसा हमारा वचन था और आज भी है. मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी है और मुंबई का श्रमिक और मजदूर सम्मानपूर्वक जीना चाहिए इसी के लिए ही शिवसेना का जन्म हुआ. ऐसे में मराठी माणुस के मन में जहर घोटने का कितना ही प्रयोग क्यों न हो वो खोखला ही साबित होगा. सरकारी तिजोरी से मोदी की ‘बुलेट ट्रेन’ के लिए जिस तत्परता से 500 करोड़ देते हो वही आस्था बेस्ट मजदूरों के बारे में क्यों दिखाई नहीं गई? घाटे में तो महाराष्ट्र और दिल्ली का शासन भी चलता है. मगर वहां ‘अच्छे दिन’ का आभास पैदा करने के लिए विज्ञापनबाजी पर हजारों करोड़ रुपए फूंके जाते हैं. मगर ‘बेस्ट’ के हड़ताल कर्मियों की मांगों को पूरा करने के लिए हाथ पीछे खींच लिया जाता है. 

‘बेस्ट’ जैसे उपक्रम पहले फायदे में थे उसकी बहुत सारी वजहें हैं. सिर्फ रेलवे और बेस्ट ही यातायात के दो साधन उपलब्ध थे तथा बेस्ट बसों के लिए लंबी-लंबी कतारें लगा करती थीं. आज हर घर में दो गाड़ियां हैं. ओला, उबेर, मेट्रो, मोनो रेल जैसे नए मार्ग निर्माण हुए. उसका भी खामियाजा ‘बेस्ट’ को भुगतना पड़ रहा है. अब इस घाटे में चलनेवाले उद्योग का केंद्र सरकार की नीतियों की तरह निजीकरण कर इस विषय को खत्म करना है कि उसे बचाकर मराठी लोगों की नौकरियां बचानी हैं, इसका जवाब मुफ्त की ‘राव’गीरी करनेवाले तथा उस राव का पर्दे के पीछे से सूत्र संचालन करनेवाले दें. जनता रंक और खाक हो गई तब भी चलेगा मगर नेताओं की ‘राव’गीरी चलती रहनी चाहिए. हम इस विचार के नहीं थे. जिन्हें शोर मचाना है, वे शोर मचाते रहें.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com