हाल ही में सामने आए मुजफ्फरपुर और देवरिया बालिका गृह के यौन शोषण की घटनाओं ने सरकार को बैकफुट पर लाकर खड़ा दिया है। आज संसद भवन परिसर में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। इन्हीं सब मुद्दों को देखते हुए संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग में आज भाजपा सांसदों ने संसदीय दल की बैठक चल रही है। जिसमें शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, अनंत कुमार हेगड़े और अर्जुन राम मेघवाल के अलावा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेने के लिए पहुंचे।
भाजपा के अलावा कांग्रेस भी संसद भवन में संसदीय दल की बैठक कर रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में चल रही इस बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया, केएम वेणुगोपाल और रंजीत रंजन हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। सोनिया गांधी इस बैठक में हिस्सा नहीं ले रही हैं।
माना जा रहा है कि दोनों पार्टियां बैठक में राज्यसभा में उप-सभापति का चुनाव होना है। सत्तापक्ष की ओर से जदयू के हरिवंश को उपसभापति पद का उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं विपक्षी दलों ने इस दिशा में अपनी रणनीति को अंतिम रूप नहीं दिया है। बता दें कि कांग्रेस के पीजे कुरियन का पिछले माह राज्यसभा के उपसभापति पद से कार्यकाल पूरा होने के बाद से यह पद खाली है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal