फिल्मकार कबीर खान ने सलमान खान स्टारर फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग पूरी कर ली है. शूटिंग समाप्त होने के साथ ही उन्होंने ट्वीट किया कि इस फिल्म को दुनिया को दिखाने के लिए वह बेताब हैं. ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ के बाद यह कबीर की सलमान खान के साथ तीसरी फिल्म है. बताते चलें की पहली दोनों फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं.
कबीर खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म की पूरी टीम की तस्वीर शेयर करते हुए शूटिंग समाप्त होने की जानकारी दी. फिल्म में सलमान के अलावा दिवंगत अभिनेता ओम पुरी, सोहेल खान और चीनी अभिनेत्री झू-झू भी नजर आएंगे. दी. फिल्म में सलमान के अलावा दिवंगत अभिनेता ओम पुरी, सोहेल खान और चीनी अभिनेत्री झू-झू भी नजर आएंगे.
फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. यहां देखें शूटिंग समाप्त होने के बाद कबीर खान ने सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट कियाः
उन्होंने सलमान खान और अपनी दो तस्वीरों का एक कोलाज पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमारा एक साथ तीसरा सफर समाप्त हो गया… मैं इसे दुनिया को दिखाने के लिए बेताब हूं.
’‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग लेह, लद्दाख और मनाली में की गई है. इस फिल्म में ‘रईस’ अभिनेता शाहरुख खान भी कैमियो करने वाले हैं. कबीर खान ने सोमवार को बांद्रा में फिल्म की रैप अप पार्टी दी थी जिसमें फिल्म का पूरा क्रू शामिल हुआ था. पार्टी में सलमान खान अपनी कथित गर्ल्फ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ पहुंचे थे.
कबीर खान की शादी टीवी कलाकार मिनी माथुर से हुई है. उन्होंने निर्देशक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत 2006 में आई ‘काबुल एक्सप्रेस’ से की थ. साल 2015 में आई उनकी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ काफी सफल हुई थी. सलमान खान की आखिरी फिल्म साल 2016 में आई ‘सुल्तान’ थी. ‘ट्यूबलाइट’ के बाद सलमान ‘एक था टाइगर’ के सीक्वल ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal