मुंबई । बॉलीवुड अभिने्ता सलमान अब तक रिश्तों को जोड़ने की बातें करते आए हैं लेकिन अब उन्होंने परिवार की खातिर रेशमा शेट्टी से 9 साल पुराना रिश्ता तोड़ने का फैसला किया है।
आप सोच रहे होंगे कि रेशमा कौन है और सलमान की जिंदगी में इनकी क्या अहमियत है। दरअसल रेशमा ही वो लड़की है जो पिछले नौ सालों से दुनिया भर में सलमान खान का दबदबा बनाकर रख रही थी।
आपको बता दें कि पिछले नौ सालों से सलमान खान के बिजनेस की देख रेख पूरी तरह से मैट्ररिक्स कर रहा था और अब मैट्ररिक्स का ये आखिरी कॉन्ट्रैक्ट सलमान खान के साथ है।
मैट्ररिक्स के बाद सलमान खान के बिजनेस को उनका परिवार और उनके रिश्तेदार संभालेंगे। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट किया है, जिसमें मैटरिक्स और सलमान खान ने एक ज्वांइट स्टेटमेंट जारी किया है।
इसमें ये बात साफ है कि जब तक ये आखिरी कॉन्ट्रैक्ट सलमान खान के साथ है तब तक वो उनके बिजनेस को संभालेंगे, उसके बाद इसे जारी नही रखेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal