नई दिल्ली। बीजेपी सांसद और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे की मंजूरी के बाद से ही बिना विलंब किये वह अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी छोड़ने के बाद सिद्धू ने अपने मन की बात को साझा करते हुए कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर मैने राज्यसभा के लिए नामांकन भरा था लेकिन सही और गलत के बीच मुझे फैसला करना था, लेकिन अब मैं इसका बोझ नहीं उठाना चाहता था।’’ गौरतलब हो कि इसी वर्ष 28 अप्रैल 2016 को सिद्धू ने राज्यसभा में मनोनीत सदस्य के रूप में पंजाबी में शपथ ली थी। वहीं संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन उच्च सदन की कार्यवाही के दौरान उन्होंने इस्तीफा दे दिया।