लखनऊ। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का दावा करने वाली भारतीय रेलवे प्रशासन की पोल इस मामले से खुली है। जहां मरीज स्टेश पर दर्द से तड़पता रहा और जानकारी होने के बाद भी रेलवे के डॉक्टर इलाज के लिए नहीं पहुंच सके।
बता दें कि लोकनायक एक्सप्रेस में सफर कर रही सीता देवी के पेट में दर्द होने लगा। जिसके बाद इलाज के लिए चारबाग स्टेशन को सूचित किया गाय। कंट्रोल रूम से लेकर रेलवे डॉक्टरों को बुलाया गया। लेकिन मरीज की मदद के लिए डॉक्टर नहीं पहुंचे। जिसके बाद पीड़ित को सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। इस मामले में जब रेलवे अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने इंकार कर दिया।