नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में कथित रूप से 12 हजार रुपए की थाली परोसे जाने को लेकर काफी विवाद हो रहा है। ‘आप’ नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि उनकी पार्टी को बदनाम किया जा रहा है।
एमसीडी के हाउस टैक्स माफ करने के वादे के बाद से उनकी पार्टी के खिलाफ साजिश रची जा रही है। उनके पास 1 साल पहले 12000 रुपए के फूड बिल की फाइल आई थी, लेकिन उन्होंने इसे मंजूरी देने से मना कर दिया था।
वह कहते हैं, मैंने खुद इसकी जांच के लिए नोट बनाकर एलजी ऑफिस भेजा था। भाजपा को चुनौती देते हुए सिसोदिया ने कहा, यह सिर्फ 4 कागज निकालकर बदनाम करने की कोशिश है। अगर इनमें हिम्मत है, तो पूरे कागजात सामने लाए।
‘12000 रुपए के बिल की बात गलत’
उपमुख्यमंत्री ने इस मामले में उपराज्यपाल ऑफिस पर भी सवाल उठाते हुए कहा, ये फाइल एलजी ऑफिस के पास थी। भाजपा के इशारे पर एलजी ही ने अधूरी फाइल लीक की है।
12000 रुपए के बिल की बात को गलत ठहराते हुए उन्होंने कहा, मैंने खुद एलजी नजीब जंग लिखकर को भेजा था। बता दें कि यह मामला केजरीवाल सरकार की पहली सालगिरह पर दी गई पार्टी का है, जिसमें परोसी गई एक-एक थाली कथित रूप से 12000 रुपए से ज्यादा की थी। शुंगलू कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में इस कथित फिजूलखर्ची पर सवाल उठाए हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal