Sunday , November 24 2024

सीएम अखिलेश ने सियासी हंगामें के बीच पेश किया अनुपूरक बजट

cm-in-vs_1440665237लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को जोरदार हंगामे के साथ यूपी के मुख्यमंत्री अख‌िलेश यादव ने वर्ष 2016-17 का अनुपूरक बजट पेश क‌िया। कार्यवाही शुरू होने के पहले विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय के सदन में दाखिल होने के पूर्व बसपा, कांग्रेस और भाजपा के विधायक बेल में पहुंचकर हंगामा करने लगे। प्रदेश में बिगडती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने लगे। जिसपर मार्शल विपक्षी विधायकों को बेल से बाहर करने लगे तो विधायकों और मार्शलों के बीच जोर आजमाइश हुई लेकिन मार्शलों ने भाजपा और बसपा के सदस्यों को जबरन सदन से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद दोनों पार्टियों के सदस्य सदन के बाहर धरने पर बैठ गए। इस सब सियासी हंगामे के बावजूद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपना 25000 करोड़ रुपये से ज्यादा का भारी-भरकम पहला अनुपूरक बजट पेश क‌िया।

अनुपूरक बजट में क्या क्या रहा खास

मुख्यमंत्री इस बजट के पैसों को गाँव में सड़क, एक्सप्रेस-वे, 24 घंटे बिजली आपूर्ति और मेट्रो परियोजना में खर्च करेंगे। इस अनुपूरक बजट में जेपीएपआईसी के लिए 40 करोड़ और आईएएस इंस्टीट्यूट टॉवर के लिए 20 करोड़ का प्रावधान किया गया है। आगरा इनर रिंग रोड के लिए 100 करोड़, चंक गंजरिया के लिए 200 करोड़, कन्नौज के निर्माणाधीन परफ्यूम पार्क-म्युजियम के लिए 100 करोड़, बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए 100 करोड़, मथुरा में जवाहरबाग के सौंदर्यीकरण के लिये 15 करोड़, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के लिये 50 करोड़, उदय योजना के लिए 749 करोड, राम मनोहर लोहिया सड़क योजना के लिए 4 करोड़, न्यू चरखा मॉडल के लिए 40 करोड़, समाजवादी युवा रोजगार योजना के लिए 5 करोड़ और बिजली विभाग के ओटीएस केे लिए 174 करोड़ दिये गये हैं। इसके अलावा अनुपूरक बजट में धान खरीद भुुगतान के लिए 1500 करोड़, डायल 100 के लिये 125 करोड़ और ओबरा सी परियोजना के लिए 100 करोड़ की व्यवस्था की गयी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com