
जयललिता के साये में रहकर राजनीति के दांवपेंचों में माहिर हो चुकी शशिकला अब इन्हीं दांवों का उपयोग सत्ता की सीढ़िया चढ़ने में कर रही हैं। रविवार को उन्होंने मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम को हटाकर खुद कुर्सी पर बैठने की तैयारी भी पूरी कर ली। लेकिन उनका ये सपना इतना आसान भी नहीं दिखाई दे रहा। उसकी वजह है आय से अधिक संपति का वो मामला जो पिछले 20 साल से उनका पीछा कर रहा है।
पूर्व में जनता पार्टी और अब भाजपा नेता सुब्रमणयम स्वामी ने उनके खिलाफ यह शिकायत की थी। इसी मामले में वह अपनी सहेली जयललिता के साथ आरोपी थी और साल 2014 में तमिलनाडु की एक अदालत ने उन्हें दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal