लखनऊ। लखनऊ पुलिस की लापरवाही से होण्डा सिटी कार पर सवार लुटेरे शुक्रवार देर रात निगोहां टोल टैक्स पर बैरियर तोड़ कर भाग निकले। ट्रकों को लूटने वाले इस गिरोह की कार निगोहां में मदारीपुर गांव के पास शनिवार सुबह लावारिस मिली।रायबरेली के एसपी ने लखनऊ के आईजी को बदमाशों के लखनऊ की तरफ भागने की सूचना दी थी। आईजी ए.सतीश गणेश ने वायरलेस पर लखनऊ पुलिस को इन लुटेरों के बारे में बताया पर जिम्मेदार सीओ व थानेदार सोते रहे और किसी ने वायरलेस मैसेज को सुना ही नहीं। नींद में रही लखनऊ पुलिस के इस रवैये की वजह से एक बड़ा गिरोह हाथ से निकल गया। कार्रवाई के नाम पर शनिवार सुबह निगोहां व कई थानों की पुलिस खेतों व सीमावर्ती इलाकों में काम्बिंग करती रही पर कोई हाथ नहीं लगा।डीआईजी आरके एस राठौर ने बताया कि कार पर सवार लुटेरे बेहद खतरनाक हैं और इन लोगों ने करोड़ों रुपयों के सामान भरे ट्रक लूटे हैं। रायबरेली पुलिस के बछरावां से इन बदमाशों का पीछा करने पर ये लोग निगोहां में कार छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस को कार में गुजरात की कई नम्बर प्लेटें और कागजात मिले हैं।