मुंबई। सुनील ग्रोवर के फैंस के लिए खुशखबरी है कि कपिल शर्मा से झगड़े के बाद सुनील ग्रोवर पहली बार सोनी टीवी पर डॉ. मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी के रोल में दिखाई देंगे।
लेकिन ट्वीस्ट यह है कि उनका यह अपीयरेंस ‘द कपिल शर्मा शो’ पर नहीं होगा। बल्कि वे सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के ग्रैंड फिनाले पर ये कैरेक्टर्स प्ले करते नजर आएंगे।
एक लीडिंग एंटरटेनमेंट वेबसाइट के मुताबिक, इसके लिए बीती रात वे फिल्मसिटी में लगे शो के सेट पर पहुंचे थे। बता दें कि ‘इंडियन आइडल’ का ग्रैंड फिनाले रविवार रात 8 बजे से टेलीकास्ट होगा।
दिलचस्प बात यह है कि जिस फिल्मसिटी में सुनील ‘इंडियन आइडल’ के शूट के लिए पहुंचे थे। वहीं, कपिल रवीना टंडन के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग कर रहे थे। उनके लिए यह सही मौक़ा था कि वे सुनील से बात कर सकते थे। लेकिन कपिल ने ऐसा नहीं किया। बल्कि अपनी शूटिंग में व्यस्त रहे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal