नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार की डांस बार में शराब परोसने पर प्रतिबंध की आलोचना करते हुए महाराष्ट्र सरकार से पूछा कि वो राज्य में शराब पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाती । कोर्ट ने डांस बार में सीसीटीवी लगाने पर भी नाराजगी जताई और कहा कि इससे डांस बार जाने वालों की निजता का हनन हो सकता है । इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने उन बारों को अपना व्यवसाय करने की अनुमति दे दी है जिन्हें लाइसेंस दिया जा चुका है ।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने डांस बार के लिए महाराष्ट्र सरकार के नए कानून पर रोक लगाने से इनकार कर दिया । महाराष्ट्र सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि डांस बारों को रेगुलेट करने के लिए 24 घंटे सीसीटीवी जरुरी है । मामले की अगली और अंतिम सुनवाई 24 नवंबर को होगी ।