मुंबई। सुरों की मलिका सुनिधि चैहान गायकी की दुनिया में जलवे बिखेरने के बाद अब ऐक्टिंग की दुनिया में अपना पहला कदम रखने को तैयार हैं। सुनिधि चैहान जल्द ही ‘‘प्लेइंग प्रिया‘‘ शॉर्ट फिल्म में अभिनय करती नजर आएंगी। ‘‘प्लेइंग प्रिया‘‘ का निर्देशन आरिफ अली कर रहे हैं। निर्देशक आरिफ अली ने सबसे पहले ‘‘लेकर हम दीवाना दिल‘‘ का निर्देशन किया था। इस शॉर्ट फिल्म को बनाने के बारे में पूछे जाने पर अली ने कहा कि सुनिधि को इस प्रकार की रोमांच से भरी फिल्में अच्छी लगती हैं और उन्होंने जब इस फिल्म का विचार उनसे शेयर किया, तो गायिका को यह काफी पसंद आया और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी। सुनिधि चैहान अपनी नई भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हैं। सुनिधि ने कहा, मैं हमेशा से अभिनय करना चाहती थी पर मैंने कभी नहीं सोचा था कि इसमें मुझे इतना मजा आएगा। यह एक बेहतरीन अनुभव था।