नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने अमेरिकी व्हिसल ब्लोअर एडमंड एलन और स्वराज इंडिया पार्टी के नेता प्रशांत भूषण के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उन्होंने रक्षा सौदों पर कोई जानकारी लीक नहीं की है। उन्होंने प्रशांत भूषण के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दायर करने की भी बात कही है।
एडमंड एलन ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर वरुण गांधी पर आर्म्स डीलर अभिषेक वर्मा को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। एलन के आरोपों के बाद प्रशांत भूषण ने भी गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय को देश की सुरक्षा से जुड़े इस मामले की लीक के बारे में जानकारी थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। एलन ने वरुण गांधी पर आर्म्स डीलर अभिषेक वर्मा के हनी ट्रैप में फंसने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर, वरुण गांधी ने प्रशांत भूषण के आरोपों पर कहा, ‘मुझे बदनाम करने की ओछी हरकत की गई है। मैं उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दायर करूंगा’।
वरुण गांधी ने कहा, ‘मैं अभिषेक वर्मा को जानता हूं। उनके पैरेंट्स कांग्रेस से राज्यसभा सांसद थे। मैं अभिषेक की शादी में भी शामिल हुआ था, लेकिन जबसे सार्वजनिक जीवन में आया हूं, अभिषेक वर्मा से मेरी कोई बातचीत नहीं हुई’।उन्होंने कहा कि एडमंड एलन ने मेरे खिलाफ जो आरोप लगाए हैं, उसके कोई सबूत नहीं दिए हैं। मैं संसद की रक्षा संबंधी समिति का सदस्य रहा हूं, लेकिन इस समिति के सदस्य के नाते मेरी किसी भी संवेदनशील जानकारी तक पहुंच नहीं रही।’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal