गोरखपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महंत अवैद्यनाथ की मूर्ति का अनारवण किया। इसे अपना सौभाग्य बताया। कड़ी सुरक्षा में मंदिर पहुंचे श्री मोदी ने पूजन-अर्चन के बाद सीधे मूर्ति अनावरण स्थल की ओर रुख किया। मूर्ति अनावरण के बाद कहा, ‘‘यह मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे परम पूज्यनीय महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की मूर्ति का अनावरण करने का अवसर मिला। यह गौरव का क्षण हमेशा याद रखूंगा।’’ इसके बाद श्री मोदी अगले कार्यक्रम में चले गए। इस दौरान साधु संतों के अलावा भारी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal