Wednesday , October 9 2024

स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, डेढ़ दर्जन घायल, तीन गम्भीर

demoजौनपुर। बदलापुर तहसील क्षेत्र के रूपचन्द्रपुर गांव में बच्चों से भरी स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे में 17 बच्चे घायल हो गये जिनमें से 3 बच्चों की हालत गम्भीर बतायी गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को सुबह एक प्राइवेट स्कूल बस बच्चों को लेकर विद्यालय जा रही थी कि रास्ते में बदलापुर थाना क्षेत्र के रूपचन्द्रपुर गांव के पास बस अनियंत्रित हो गयी। परिणामस्वरूप वह पलट गयी जिसके चलते उस पर सवार बच्चों में 17 बच्चे घायल हो गये। दुर्घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर जुटे और पुलिस को अवगत कराये। इसके बाद सभी ने मिलकर बच्चों को बस से बाहर निकाला। सभी घायलों को उपचार हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया जहां 3 बच्चों की हालत गम्भीर बनी हुई है। चर्चाआंे की मानें तो चालक शराब की नशे में था जिसके चलते यह हादसा हो गया। जानकारी होने पर तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पहुंच गये थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com