मुंबई। मोहनजोदड़ो के प्रमोशन में जुटे रितिक ने फिल्म को लेकर जहां एक तरफ फिल्म की तारीफें करते नजर आ रहे हैं वहीं उन्होंने एक खुलासा भी किया है। रितिक का कहना है कि उन्होंने फिल्म साइन करने से पहले एक शर्त रखी थी। जिस पर डाइरेक्टर राजी भी हो गए।रितिक ने बताया कि फिल्म की स्क्रिपट पढने के बाद उन्हें कहानी तो काफी अच्छी लगी लेकिन फिल्म करने के लिए उन्होंने 200 पेज की स्क्रिप्ट को 80 पेज करने की शर्त रखी। रितिका का कहना था कि जब इस फिल्म के लिए आशुतोष गोवारिकर ने उन्हें फिल्म के लिए चुना था तो वे काफी खुश थे। रितिक ने कहा कि जब मैंने स्क्रिप्ट देखी तो वो काफी लंबी थी फिर मैंने स्क्रिप्ट को छोटी करने की गुजारिश की तो आशुतोष ने वाकई 200 पेज की स्क्रिप्ट को 80 पेज में कर दिया। बाद में जब नई स्क्रिप्ट मेरे हाथ में आई तो मैं फौरन इसे करने के लिए तैयार हो गया।