कुशीनगर। कुशीनगर के एक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए हो रहे पूर्वाभ्यास के दौरान छात्र की भाला लगने से एक बच्चे की मौत से परिवार के लोग सदमे में हैं। दुदही के ठाकुर हरिकेश प्रताप सिंह इंटर काॅलेज में शुक्रवार को कक्षा एक में पढ़ने वाले आठ साल के छात्र इरफान की भाला लगने से मौत हो गई। दरअसल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास चल रहा था। भाला प्रेक्षण अभ्यास के दौरान एक छात्र द्वारा चलाया गया भाला दूर खड़े इरफान की कनपटी पर जा लगा। बालक को लेकर शिक्षक सीएचसी भागे, फिर जिला अस्पताल से मेडिकल काॅलेज, इलाज के दौरान बालक की देर रात को मौत हो गई। इरफान का परिवार मूलतः बिहार प्रांत के पश्चिमी चंपारण जिले के रहने वाले है। 15 साल पूर्व नारायणी की बाढ़ से विस्थापित होकर बतरौली में आ बसे थे। परिवार विस्थापन से अभी उबरने की जद्दोजहद में लगा था कि अचानक इरफान की हुई मौत से फिर टूट गया है।इरफान के पिता राजू अंसारी रोजगार के सिलसिले में चंडीगढ़ में रहते हैं। घर पर उसके दादा इस्माइल व इरफान की मां व दो साल का भाई है। इरफान की मौत से विद्यालय प्रबंधन ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को औपचारिक करने का निश्चय किया है। दूसरी ओर इलाके लोग भी गमगीन है, इरफान के घर संवेदना व्यक्त करने के लिए लोगों का तांता लगा है।