चंडीगढ़। हरियाणा से कद्दावर नेता कैप्टन अजय यादव ने कांग्रेस पार्टी से 30 साल पुराना नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार को उनका ट्विटर सामने आने के बाद सियासी गलियारों में उथल-पुथल मच गई, वहीं एक टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने ट्वीट की बात स्वीकारी है और कहा है कि पार्टी में उपयुक्त जगह नहीं मिलने की वजह से यह कदम उठाना पड़ा। यादव फिलहाल प्रदेश से बाहर हैं, उन्होंने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बात कही है।
बता दें कि कांग्रेस नेताओं की आपसी गुटबाजी पहले से ही सुर्खियों में रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ कैप्टन अजय यादव के रिश्ते कभी सौहार्द्रपूर्ण नहीं रहे, इसे आलाकमान पूरी तरह वाकिफ था। उन्होंने अपना दर्द टवीट्स में शेयर करते हुए कहा कि कहा कि ‘‘मेरे पिता सच्चे कांग्रेसी थे और मैं भी नेहरू गांधी परिवार में महान आस्था रखते हैं। परंतु पार्टी में भूपेंद्र सिंह हुड्डा सुप्रीम है और बाकी तुच्छ हैं। मैंने अपनी जवानी और जिंदगी कांग्रेस के लिए दी। पार्टी के बतौर सच्चे सिपाही मैंने काम किया, परन्तु मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। इसलिए मैं कांग्रेस छोड़ता हूं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal