जींद: कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर पार्टी गरीबों और दलितों के लिए ”आटा दाल चीनी योजना” लागू करेगी. इसके तहत कम कीमत पर ये वस्तुयें मुहैया करायी जाएंगी. सुरजेवाला ने रविवार को स्थानीय हुड्डा ग्राउंड में आयोजित ‘गरीब अधिकार रैली’ को संबोधित करते हुए उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर गरीबों और दलितों के लिए आटा-दाल-चीनी योजना लागू करने, दलितों को कम दामों में आटा, दाल और चीनी मुहैया करवाने, इंदिरा गांधी पेयजल योजना के तहत सभी दलित परिवारों के पानी के बिल माफ करने समेत दस सूत्री एजेंडा लागू करने का वचन दिया.
उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि आटा-दाल-चीनी योजना के तहत परिवार के 4 सदस्यों को 20 किलोग्राम अनाज 2 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से दिया जाएगा. इन परिवारों को 20 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से 2 किलोग्राम दाल व 12 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से एक किलोग्राम चीनी मुहैया करवाई जाएगी. कांग्रेस नेता ने कहा कि हर मुहल्ले में दलित चौपाल व धर्मशाला खोली जाएगी. प्रदेश के होनहार जो बच्चे आईएएस व आईपीएस की तैयारी करेंगे उनके लिए स्पेशल कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे और उनको फीस में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी.
सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही सफाई कर्मचारियों के लिए ठेका प्रथा को खत्म किया जाएगा और उनको महीने की पहली तारीख को वेतन मिलेगा. दलितों के कल्याण के लिए अनुसूचित जाति कल्याण आयोग का गठन किया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की खट्टर सरकार ने आज तक बैकलॉग की 60 हजार नौकरियों के पद नहीं भरे हैं. कांग्रेस सरकार आते ही एक साल के भीतर बैकलॉग की सभी 60 हजार नौकरियों पर भर्ती होगी.