इलाहाबाद। एशिया के सबसे बड़े इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एशोसिएशन के 10 अगस्त को सम्पन्न हुए चुनाव में अनिल तिवारी अध्यक्ष तथा एस.सी पान्डेय सचिव निर्वाचित हुए हैं। अध्यक्ष पद पर चुनाव जीते अनिल तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी यूपी के पूर्व महाधिवक्ता वी.सी मिश्रा को भारी मतो से शिकस्त दी है। महाधिवक्ता पद से हटने के बाद वी.सी मिश्रा की यह लगातार दूसरी हार है। अध्यक्ष पद पर चुने गए अनिल तिवारी को 3732 मत मिले, जबकि वी.सी मिश्रा को मात्र 1977 मत मिल पाए। इस तरह श्री तिवारी ने 1755 मतो से श्री मिश्रा को हराया है। अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़े अन्य प्रत्याशियो में टी.पी सिंह को 1452, पी.पी यादव को 847 मत मिले।इसी प्रकार सचिव पद पर चुनाव जीते एस.सी पाण्डेय ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी राजेश कुमार सिंह को हरा दिया है। सचिव का चुनाव जीते सुरेश चन्द्र पाण्डेय को 2182 मत मिले, जबकि दूसरे नम्बर पर रहे राजेश सिंह को 1143 मत ही मिल पाए। संयुक्त सचिव प्रेस पद पर आशीष कुमार मिश्रा 1582 मत पाकर चुनाव जीत गए हैै।