नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार सुबह हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का दिल्ली के मेहरौली स्थित फार्म हाउस सील कर दिया है। ईडी ने इसे मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जब्त किया है।
यह फार्म हाउस सीएम के बेटे के नाम से खरीदा गया था। बताया जा रहा है कि इसकी खरीद में 5.41 करोड़ की नकद इस्तेमाल की गई थी और 1.20 करोड़ रुपये की रजिस्ट्री की गई थी।।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे और बेटी की कंपनी के नाम दिल्ली के महरौली में खरीदा गया 6 करोड़ से अधिक का फार्म हाउस सीबीआई जांच के दायरे में था।
2011 में खरीदे गए इस फार्म के लिए लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपये नकद दिए गए थे। बेचने वाले व्यक्ति ने खुद आयकर विभाग को दिए बयान में इसका खुलासा किया है। बयान की यह प्रति सीबीआई के पास मौजूद है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal