Saturday , January 4 2025

फ़्रांस के नागरिक को बनाया बंधक, की लूटपाट

unnamed (10)कानपुर। देश भ्रमण पर फ्रांस से आए नागरिक को असलाधारी बदमाशों ने कार में बंधक बना लूटपाट कर हाइवे पर फेंक दिया। शहर का सम्मान बचाने के लिए एक राहगीर पीड़ित विदेशी को थाने ले गया।  

मूलरूप से फ्रांस के रहने वाले क्वेसिन माइकल एक माह पूर्व भारत दर्शन के लिए दिल्ली एयरपोर्ट आये थे। उनके साथ कई विदेशी नागरिक थे। माइकल ने बताया कि वह कानपुर के प्रसिद्ध मन्दिर इस्काॅन व जेके मंदिर, एतिहासिक बिठूर की धरती के इतिहास को जानने के लिए आए थे। ये विदेशी नागरिक नौबस्ता स्थित बाजार में घूम रहे थे। तभी असलहाधारी बदमाशों ने माइकल को दबोच लिया और कार में बैठाकर हाइवे ले गये। हाइवे पर मारपीट कर बदमाशों ने भारतीय मुद्रा के 58 सौ रुपये, 100 यूरो के साथ केड्रिट कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस समेत मोबाइल लूट लिया और घाटमपुर हाइवे पर फेंक भाग निकले। लूट का शिकार पीड़ित विदेशी नागरिक मदद के लिए सड़क पर चिल्लाता रहा। शोरगुल सुनकर राहगीर बाइक सवार ने विदेशी नागरिक की बात सुनी और घाटमपुर थाने ले गया। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार शुक्ला ने विदेशी नागरिक का बयान दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि विदेशी नागरिक से हुई लूटपाट के मामले की जानकारी अलाधिकारियों को देते हुए पुलिस फरार अज्ञात लुटेरों की तलाश में जुट गई हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com