नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ ने शुरूआती पांच दिनों में 66 करोड़ की कमाई कर ली है। कल वैलेंटाइन डे के दिन इस फिल्म ने 9 करोड़ की कमाई की हैं।
मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके इस फिल्म की चौथे दिन की कमाई की जानकारी दी है। तरन ने बताया है कि इस फिल्म ने पहले पहले दिन शुक्रवार को 13.20 करोड़, दूसरे दिन 17.31 करोड़, तीसरे दिन 19.95 करोड़, चौथे दिन 7.26 करोड़ और पांचवे दिन 9.07 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
बता दें कि ‘जॉली एलएलबी-2’ ने पांच दिनों में कुल 110.23 करोड़ की कमाई कर ली है। वेबसाइट koimoi ने फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई की जानकारी दी है।