मुंबई । बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ एक बार फिर कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गई है। हाल में एक वकील अजय कुमार फिल्म के खिलाफ पिटीशन दायर की है।
वकील ने आरोप लगाया कि फिल्म में लॉ और न्यायालय प्रक्रियाओं का मजाक उड़ाया गया है।फिल्म में जिस तरीके से इंडियन लीगल प्रोफेशन और जुडीशियल सिस्टम को मजाकिया अंदाज में पोट्रेट किया गया है वो गलत है। इससे कानून की समाज में छवि खराब होगी। अजय ने ये पिटीशन 9 लोगों के खिलाफ दायर की है।
जिसमें यूनियन और महाराष्ट्र सरकार, सेंसर बोर्ड, एक्टर अक्षय कुमार, अन्नु कपूर, फोक्स स्टार स्टूडियो शामिल है। अजय कुमार ने पिटीशन के साथ सबूत के तौर पर फिल्म के ट्रेलर की सीडी भी अटैच की है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal