नई दिल्ली। नया साल शुरू होते ही बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ और ‘दबंग’ खान दोनों ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है।
अच्छी खबर ये है कि सलमान खान और करण जौहर साथ में एक फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं और इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार होंगे।
बता दें कि अनुराग सिंह फिल्म का निर्देशन करेंगे और ये फिल्म साल 2018 में रिलीज होगी। कल ही ट्वीट करके करण जौहर, सलमान खान और अक्षय कुमार ने खबर दी।लेकिन उसके बाद तीनों ने साथ में ये ट्वीट करके फैंस को और भी हैरत में डाल दिया। इसके बारे में देर रात तक सोशल मीडिया पर खूब ट्वीट्स होते रहे।