मुंबई। अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर अपने फिल्मों की कामयाबी से खुश होकर एक बडी पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ मुख्य अतिथि के रुप में नजर आए । अक्षय कुमार :48: की इस साल तीन फिल्में, ‘एयरलिफ्ट’, ‘हाउसफुल 3′ और ‘रस्तम’ रिलिज हुई और तीनों ही सुपरहिट रही, तीनों ने ही 100 करोड से ज्यादा की कमाई भी की ।पाटी में 47 वर्षीय स्मिथ काले रंग के स्वेटर और काले रंग के डेनिम जिंस पहने हुए नजर आएं। पार्टी में रणबीर कपूर, करण जौहर, जैकलिन फर्नांडीज, श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट के साथ कई अन्य बॉलीवुड स्टार मौजूद थे। जैकलिन ने इंस्टाग्राम पर हॉलीवुड एक्टर के साथ अपनी, आलिया और वरण की फोटो भी शेयर की हैं। सोनाक्षी ने भी स्मिथ के साथ अपनी फोटो शेयर की।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal