लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर 5 राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनावों के बाद ही आम बजट पेश करने का अनुरोध किया है।
अखिलेश यादव ने अपने पत्र में चुनाव आयोग के पत्र का उल्लेख करते हुए लिखा है, “ऐसी प्रबल संभावना बन गई है कि उत्तर प्रदेश राज्य, जिसमें कि देश की बड़ी जनसंख्या निवास करती है, को भारत सरकार के आगामी सामान्य/रेल बजट में कोई विशेष लाभ प्राप्त नहीं हो सकेगी, जिसका सीधा प्रतिकूल प्रभाव उत्तर प्रदेश के विकास कार्यों एवं यहां के 20 करोड़ निवासियों के हितों पर पड़ेगा।”
अखिलेश यादव ने लिखा है कि साल 2012 के फरवरी-मार्च में भी जब चुनाव होने थे, तब केन्द्र सरकार ने निष्पक्षता बनाए रखने के लिए स्वयं रेल बजट और आम बजट को चुनाव बाद पेश किया था।
यूपी के मुख्यमंत्री ने पीएम को लिखा है कि आप उत्तर प्रदेश की नुमाइंदगी करते हैं, इसलिए आपसे अनुरोध करता हूं कि पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव संपन्न होने के बाद ही आम/रेल बजट पेश करने पर विचार करें।