लखनऊ । मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चिनहट क्षेत्र में हुए उपद्रव और गुंडागर्दी को गंभीरता से लिया है । उन्होंने इसमें शामिल लखनऊ की जिला पंचायत अध्यक्ष माया देवी यादव और उनके पति जिला पंचायत सदस्य विजय बहादुर यादव को पार्टी से निकाल दिया है। चिनहट क्षेत्र के बाघामऊ गांव में जमीन पर कब्जे के विवाद में विजय बहादुर यादव ने अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को जमकर गुण्डागर्दी की। श्री यादव ने अपने समर्थकों के साथ एक अधिवक्ता पर लाठी-डंडों से हमला किया और उसके बाद फैजाबाद रोड स्थित मटियारी चौराहे पर सड़क जाम की और लोगों से अभद्रता की। इसको लेकर विजय बहादुर के खिलाफ चिनहट कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज की गई।यह जानकारी मिलने के बाद सपा के प्रदेशाध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ की जिला पंचायत अध्यक्ष माया देवी यादव और जिला पंचायत सदस्य विजय बहादुर यादव को पार्टी से निकाल कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की।