राधिका आप्टे और नवाजुद्दीन सिद्दीकी हाल ही में एक चैट शो का हिस्सा बने. इस दौरान राधिका से एक मजेदार सवाल पूछा गया कि अगर एक सुबह वे शाहरुख खान बनकर उठें तो आपका क्या रिएक्शन होगा? इस पर एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिया.
उन्होंने कहा, ”मैं फिल्मों के साथ बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंट करूंगी. क्योंकि मुझे लगता है कि शाहरुख एक शानदार और वर्सेटाइल एक्टर हैं. उन्होंने अपना करियर भी ऐसे ही शुरू किया था. शाहरुख ने अलग-अलग रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट किया था, ये मैं करूंगी अगर मैं शाहरुख बनकर एक सुबह उठूं.”
बता दें, राधिका आप्टे हालिया रिलीज फिल्म लस्ट स्टोरीज में नजर आई थीं. वे अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए मशहूर हैं. राधिका कई बड़े हीरो के साथ काम कर चुकी हैं. इनमें अक्षय कुमार, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रजनीकांत आदि शामिल हैं. इसके अलावा वे अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं.
कुछ महीने पहले एक इटरव्यू में जब उनसे बॉलीवुड के ओवररेटेड एक्टर के बारे में पूछा गया. तो उन्होंने बिना हिचके सुशांत सिंह राजपूत का नाम लिया था. दूसरे सवाल में जब पूछा गया कि किस बॉलीवुड एक्टर को जिम सेशन से ज्यादा एक्टिंग क्लासेज की जरूरत है? इसपर राधिका ने सूरज पंचोली का नाम बताया.