इस साल दिवाली पर अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ और करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ एक ही दिन यानी 28 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।दरअसल, एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह फिल्म क्रिटिक्स कमाल आर. खान और ‘शिवाय’ के प्रड्यूसर कुमार मंगत के बीच की बातचीत की रिकॉर्डिंग है। इस ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर केआरके यह स्वीकार करते सुनाई पड़ रहे हैं कि ‘शिवाय’ को नुकसान पहुंचाने और इस फिल्म की आलोचना करने के लिए उन्हें 25 लाख रुपए दिए गए हैं।अजय देवगन ने इस ऑडियो क्लिप को ट्वीट करते हुए कहा है, ‘यह देखिए खुद को नंबर 1 क्रिटिक और ट्रेड ऐनालिस्ट कहने वाले कमाल आर. खान क्या कह रहे हैं?’अजय की पीआर एजेंसी की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है, जिसमें उन्होंने कहा है, ‘मैं 25 सालों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहा हूं और तकरीबन 100 फिल्मों से जुड़ा हूं। मेरे पिता इस इंडस्ट्री के जानेमाने ऐक्शन डायरेक्टर रहे हैं, इसलिए इंडस्ट्री से मेरा जज्बाती लगाव है। ऐसे में यह देखकर दुख होता है कि कमाल जैसे लोग फिल्म इंडस्ट्री को एक तरह से बंधक बना रहे हैं, ताकि प्रड्यूसरों से पैसे ऐंठने के लिए किसी फिल्म की बुराई कर सकें। यह काफी दुखद है कि हमारी इंडस्ट्री के कुछ लोग भी केआरके जैसे लोगों को सपॉर्ट कर रहे हैं और इंडस्ट्री के चरित्र को नुकसान पहुंचा रहे हैं।’अजय देवगन ने इस मामले को लेकर जांच की पुरजोर मांग की है और कहा है कि ईमानदारी से इसकी जांच होनी चाहिए और पता किया जाना चाहिए कि क्या इसमें वाकई करण जौहर का भी हाथ है?