कानपुर स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज का न्यूरो साइंस विभाग जल्द ही अटल बिहारी वाजपेयी पोस्ट ग्रेजुएट न्यूरो साइंस इंस्टीट्यूट के नाम से जाना जाएगा। इस संबंध में सोमवार को स्थानीय विधायक नीलिमा कटियार और मेडिकल कालेज के चिकित्सकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वस्त किया। नीलिमा ने इस आशय का एक पत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपा।
नीलिमा ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस विभाग को इंस्टीट्यूट बनाने संबंधी सभी सुविधाएं मुहैया हैं। कुछ डाक्टर और थोड़ी और सुविधाएं करके इसे बेहतर किया जा सकता है। अटल जी के नाम से इसे संस्थान का नया स्वरूप भी मिल जाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal