Friday , January 3 2025

अतिक्रमण हटाओ अभियान में टूटेगा शहीद निरंजन का मकान

atiबेंगलुरु। पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन कुमार के घर को यहां का लोकल एडमिनिस्ट्रेशन गिराने जा रहा है। नगर निगम अफसरों का कहना है कि निरंजन का घर उन 1100 मकानों की लिस्ट में है, जिनकी वजह से पानी जमा होता है। इन मकानों को तोड़ा जाने वाला है। शहीद की फैमिली ने इस फैसले का विरोध किया है। बेंगलुरु में पिछले महीने भारी बारिश के दौरान सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे। इसके बाद यहां की लोकल अथॉरिटीज ने ऐसे मकानों की लिस्ट बनाई, जिनकी वजह से वाटर लॉगिंग होती है। निरंजन के भाई शशांक ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा- “ये सहन करना हमारे लिए काफी मुश्किल है। पठानकोट अटैक में हमने अपने भाई को खोया है। मैं इस डिमॉलिशन को रोकने की गुजारिश करता हूं। निरंजन ने देश के लिए जान दी थी और अगर उनका ही मकान गिराया जाता है तो ये शर्म की बात है।” दूसरी ओर, अफसरों का कहना है कि इन मकानों को गिराने के अलावा उनके पास कोई दूसरा रास्ता भी नहीं है। निगम कमिश्नर ने कहा- “हमारी हमदर्दी निरंजन के परिवार के साथ है। लेकिन हम पर्सनल इश्यू के बजाय पब्लिक वेलफेयर को देखते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com