मुंबई। सिंगर अदनान सामी ने पाक आतंकी शिविरों के खिलाफ नियंत्रण रेखा पर किए गए हमलों के लिए भारतीय प्रधानमंत्री कार्यालय और सेना को बधाई दी है।
बता दें कि अदनान सामी पाकिस्तान में जन्मे हैं और 1 जनवरी 2016 से प्रभाव से उन्हें भारतीय नागरिकता प्रदान की गई है। जाहिर है, नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना की वाहवाही करना पाकिस्तान के लोगों को ठीक नहीं लगा। इस पर उनका विरोध भी हुआ। लेकिन अदनाम ने कुछ इस तरह जवाब दिया।
टि्वटर पर अदनान सामी ने लिखा है कि –
Big Congratulations to @PMOIndia & our brave Armed forces for a brilliant, successful & mature strategic strike against #terrorism! #Salute Adnan Sami (Twitter)
Pakistanis r outraged by my earlier tweet. Their outburst clearly means they see Terrorist & Pakistan as the same! #selgoal #stopterrorism